रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने रुद्रपुर शहर के जगतपुरा और मुखर्जीनगर इलाकों में हालात बिगाड़ दिए। बुधवार तड़के इन क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया, जिससे करीब 200 लोग प्रभावित हुए। जलभराव के चलते लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावितों को जगतपुरा स्थित बालिका विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल और आजादनगर प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब दो बजे से पानी भरना शुरू हो गया था। स्थिति इतनी तेजी से बिगड़ी कि लोगों को अपना सामान छोड़कर घर से निकलना पड़ा। भय के कारण कई परिवार पूरी रात नहीं सो पाए।
प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन बारिश थमने तक प्रशासन अलर्ट मोड में है।