उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। काशीपुर-लालकुआं रेल लाइन पर एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना शुक्रवार को सुल्तानपुर पट्टी के पास उस वक्त हुई जब एक अधेड़ व्यक्ति रेल पटरी पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन को रोका गया।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।