कानूनी सेवा लेकर भुगतान नहीं करने का मामला, पंतनगर थाना पुलिस ने शुरू की जांच
पंतनगर।
रुद्रपुर स्थित रेडिसन ब्लू होटल के प्रबंधक और डायरेक्टर के खिलाफ एक लॉ फर्म से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि होटल प्रबंधन ने 20 लाख रुपये की कानूनी फीस हड़प ली। पंतनगर पुलिस ने मामले में होटल के प्रबंधक के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
ओमैक्स रुद्रपुर निवासी और बाला जी लॉ फर्म के संचालक अनिल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी फर्म लोगों को कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। 1 अप्रैल 2024 को उनकी फर्म और रेडिसन ब्लू होटल प्रबंधन के बीच एक कानूनी करार हुआ था। यह करार होटल के विरुद्ध मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी वसूली प्रमाण पत्र को निरस्त कराने से जुड़ा था।
अनिल सिंह के मुताबिक, इस सेवा के बदले होटल प्रबंधन को फर्म को 20 लाख रुपये का भुगतान करना था। उनकी फर्म ने प्रमाण पत्र निरस्त करवा दिया, लेकिन इसके बावजूद होटल के प्रबंधक आशुतोष पांडेय और डायरेक्टर ऋषि कुमार श्रीवास्तव ने तयशुदा रकम नहीं दी।
अनिल सिंह का आरोप है कि रेडिसन प्रबंधन ने न केवल अनुबंध का उल्लंघन किया, बल्कि जानबूझकर धोखाधड़ी भी की है।
पंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद होटल के प्रबंधक के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही संबंधित पक्षों के बयान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।