कचहरी के सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया जब कुछ युवकों ने चैंबर में घुसकर फायरिंग कर दी, बरेली में कचहरी परिसर के बाहर स्थित अधिवक्ता राजाराम सोलंकी के चैंबर में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चार युवकों ने घुसकर फायरिंग कर दी। घटना के वक्त अधिवक्ता के बेटे राजेश सोलंकी भी चैंबर में मौजूद थे। गोली अधिवक्ता के पीछे दीवार पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फायरिंग के दौरान मचा हड़कंप:
युवकों ने तमंचा निकालकर गोली चलाई, लेकिन अधिवक्ता ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर का हाथ दूसरी ओर घुमा दिया, जिससे गोली दीवार में लगी। इसके बाद युवकों ने दोबारा फायरिंग की कोशिश की। वकीलों ने साहस दिखाते हुए युवकों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
अधिवक्ता राजाराम सोलंकी ने बताया कि चार युवक पहले उनके चैंबर में आए और फाइल देखने की बात कहकर चले गए। थोड़ी देर बाद नशे की हालत में वापस आए और फाइल तुरंत दिखाने की बात करते हुए तमंचा तान दिया। फायरिंग के दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की कार्रवाई:
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मौके से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। घटना कचहरी से करीब 300 मीटर दूर अधिवक्ता के चैंबर में हुई।
सुरक्षा पर उठे सवालः
इस घटना के बाद कचहरी परिसर और आसपास की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वकीलों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है, घटना ने कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।