पटियाला के समाना के रहने वाले युवक की कनाडा में एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कंवरपाल सिंह स्टडी वीजा पर करीब दो साल पहले कनाडा गया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब चार महीने पहले ही उसे वर्क परमिट मिला था। इसके बाद कंवरपाल सिंह नौकरी कर रहा था। कंवरपाल सिंह के पिता पीआरटीसी में मुलाजिम हैं। पीड़ित परिवार ने पंजाब सरकार से बेटे का शव गांव लाने में मदद की अपील की है।
परिवार वालों के मुताबिक कनाडा में कंवरपाल के चचेरे भाई जगदीप सिंह ने उन्हें बताया कि कनाडा के गुएल्फ में कंवरपाल की कार हादसे का शिकार हो गई थी। हादसा 20 अगस्त को हुआ था। कंवरपाल रोजाना की तरह काम पर जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार की ट्राले के साथ टक्कर हो गई। हादसे में कंवरपाल सिंह गंभीर घायल हो गया था। उसके सिर व दिमाग में अंदरूनी चोटें आई थी। उसके फेफड़े फट गए थे और एक पैर की हड्डी भी टूट गई थी। छह दिन तक कंवरपाल सिंह छह दिन तक अस्पताल में भर्ती था। सोमवार को उसकी मौत हो गई है।
परिवार के मुताबिक कंवरपाल का शव भारत लाने के उसके दोस्त व चचेरा भाई फंड जुटा रहे हैं, ताकि उसके शव को जल्द वापस समाना लाया जा सके। लेकिन अभी तक जरूरत के हिसाब पैसे जमा नहीं हो सके हैं। इसलिए पीड़ित परिवार ने पंजाब सरकार से उनके बेटे का शव पंजाब लाने में मदद करने की अपील की है।