अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने शनिवार को शरजाह से आए एक यात्री से 516 ग्राम सोना पकड़ा है। यह यात्री 30 दिसंबर को शरजाह से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 1428 से भारत पहुंचा था। कस्टम अधिकारियों ने इस यात्री को संदेह के आधार पर पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो कैप्सूल बरामद हुए। इनके अंदर पेस्ट के रूप में 516 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया। शरजाह से आए इस यात्री से बरामद सोने की कीमत 33 लाख 2 हजार 400 रुपये आंकी गई है। कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त करने के बाद उसके विरुद्ध कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी है।
*Punjab” दो कैप्सूल में छिपाकर 33 लाख का सोना ला रहा था यात्री, अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया; पढ़िए पूरी ख़बर…*
