पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर जान गांवाने वाले किसान शुभकरण सिंह को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से बड़ा एलान किया गया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. इसके साथ ही शुभकरण सिंह की छोटी बहन को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. वहीं सीएम मान ने दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
मैं और शुभकरण को मरने नहीं दूंगा’
सीएम मान ने कहा कि शुभकरण सिंह की मौत के लिए जो भी पुलिस कर्मी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शुभकरण यहां प्रचार के लिए नहीं आए थे, वह अपनी खेती की उपज का सही दाम मांगने आए थे. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. वे हमें राष्ट्रपति शासन की धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं और शुभकरण को मरने नहीं दूंगा. मेरी पोस्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती इसलिए धमकी देना बंद करें।
‘बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस जिम्मेदार’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें धमकी देने से पहले मणिपुर और नूंह के बारे में सोचें. बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस अधिक जिम्मेदार है. हम उन्हें कोई परेशानी नहीं दे रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से फिर आग्रह करूंगा कि वे अपने अहंकार को एक तरफ रखें और ध्यान केंद्रित करें किसानों की मांगें।
किसान नेता ने खड़े किए थे सवाल
आपको बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने 14 घंटे तक पंजाब सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार ने शुभकरण सिंह को शहीद का दर्जा देने, हमला करने वालों पर केस दर्ज करने, शुभकरण के पोस्टमॉर्टम के लिए बोर्ड गठित करने और वीडियोग्राफी कराने की सभी मांगों को मान लिया था लेकिन 14 घंटे बीत जाने पर भी जवाब नहीं आया।