रूद्रपुर: लापता किशोर की बरामदगी को कांग्रेसियों ने स्वजन के साथ डीएम कार्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द ही किशोर बरामद न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा की अगवाई में आदर्श कालोनी निवासी लापता हमजा की मां शबनम समेत कई लोग कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंची और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका कहना था कि दो जुलाई से 14 साल का किशोर हमजा लापता हो गया था।
पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इसके अलावा उसकी बरामदगी के लिए इंटरनेट मीडिया में भी मुहिम चलाई, बावजूद इसके हर प्रयास के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने डीएम से लापता हमजा मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
कहा कि जल्द ही उसे बरामद नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर अनिल शर्मा, फैजल खान, मोहम्मद रजा, फरीद अहमद मंसूरी, कलीम अहमद, दानिश खान, अतीत खान आदि थे।