Spread the love

प्रियंका गांधी ने संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर पहुंचकर फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताया। भाजपा ने इसे मुस्लिम तुष्टीकरण करार दिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में एक ऐसा बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर “फिलिस्तीन आजाद होगा” लिखा था। बैग पर सफेद कबूतर, तरबूज और फिलिस्तीनी स्कार्फ के डिजाइन बने थे, जो शांति और फिलिस्तीनी एकजुटता के प्रतीक माने जाते हैं।

प्रियंका गांधी ने इससे पहले भी गाजा पट्टी पर इजराइली कार्रवाई को लेकर कड़ा विरोध जताया था। जून में उन्होंने गाजा में बमबारी को “क्रूर नरसंहार” कहा था और इसे रोकने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि यह हर सरकार और इंसान की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इस तरह की हिंसा की निंदा करें।

भाजपा की प्रतिक्रिया:

भाजपा ने प्रियंका गांधी के इस कदम पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस की हार का कारण उनकी तुष्टीकरण की राजनीति है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी जैसे कदम कांग्रेस की राजनीति की दिशा को उजागर करते हैं।

प्रियंका का जवाब:

प्रियंका गांधी ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने विचार पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं। पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा, “मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, यह कोई और तय नहीं कर सकता।” साथ ही, उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, न कि इस तरह की बेकार बहसें करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *