हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक निजी स्कूल की बस चलाता था और कुछ समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
हल्द्वानी के बिठौरिया मुखानी इलाके में रहने वाले 36 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक निजी स्कूल में बस चालक था और बीते कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह तनाव मानी जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।