रामलीला मंचन के दौरान हरिद्वार जेल की दीवार फांदकर फरार हुआ कैदी पंकज वाल्मीकि आखिरकार पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बीती रात भेल सेक्टर-2 के काली मंदिर तिराहे के पास खाली मैदान में पुलिस और कैदी के बीच मुठभेड़ हुई।
कैसे हुई मुठभेड़?
ज्वालापुर और रानीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरार कैदी को ट्रेस किया गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।
कुख्यात अपराधी के लिए करता था काम
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार कैदी पंकज वाल्मीकि कुख्यात अपराधी प्रवीण बाल्मीकि के लिए काम करता था। वह लक्सर के इस्माइलपुर का रहने वाला है और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
रामलीला मंचन के दौरान हुआ था फरार
अक्टूबर 2024 में हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान पंकज वाल्मीकि और एक अन्य कैदी रामकुमार जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने रामकुमार को पहले ही जगाधरी से गिरफ्तार कर लिया था..