रुद्रपुर। 19 जुलाई को स्टेडियम में होने वाली ग्राउंडिंग सेरेमनी को सफल और भव्य बनाने के लिए महापौर विकास शर्मा ने गल्ला मंडी में आढ़ती एसोसिएशन व व्यापारियों संग बैठक की।
महापौर ने कहा कि यह आयोजन रुद्रपुर के औद्योगिक भविष्य का बड़ा कदम है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे और देशभर से बड़े निवेशक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इससे जिले को आर्थिक मजबूती और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
महापौर ने व्यापारी वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग की अपील की। बैठक में सुनील ठुकराल, राजेश घीक, गौरव सिंघल, विकास गुंबर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।