रुद्रपुर। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने शिकंजा कसा। रविवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया। गाबा चौक, विशाल मेगा मार्ट के सामने और पुलिस चौकी रमपुरा गेट के पास क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने काली फिल्म लगे 10 वाहन, रेट्रो साइलेंसर लगे 3 वाहन और अन्य उल्लंघन करने वाले मिलाकर कुल 30 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्रवाई की। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें और नियंत्रित गति से ही वाहन चलाएं। साथ ही लोगों से रेट्रो साइलेंसर और काली फिल्म का इस्तेमाल न करने तथा नाबालिगों को वाहन न सौंपने की भी हिदायत दी गई।
अभियान में सीओ प्रशांत कुमार के अलावा एसएचओ मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी सहित सभी चौकी प्रभारी और कोतवाली पुलिस टीम शामिल रही।