दिनेशपुर । ब्लॉक प्रमुख पद के दाबेदार जसविंदर कौर व उनके प्रतिनिधि किसान नेता गगनदीप सिंह के घर पुलिस की दबिश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे समर्थकों ने नाराजगी व्यक्त की ।
बताते चलें गदरपुर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होने वाला है ऐसे में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है । जिसके बाद चुनाव में सरगर्मियां तेज़ हो गयी है । उधर किसान नेता गगनदीप सिंह की चाची जसविंदर कौर भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारी कर रहे हैं । शुक्रवार को गगनदीप सिंह के दुर्गापुर निवास पर पुलिस की एक टीम पहुंची । जिससे गांव में हड़कंप मच गया । मौके पर तमाम समर्थक एकत्र हो गए । बाद में पुलिस पूछताछ कर वापस लौट गई । जिस समय पुलिस पहुंची उस समय गगनदीप घर पर नही थे । उन्होंने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन भाजपा सरकार में कुछ लोग उन्हें चुनाव में रोकना चाहते हैं । जिससे यह सीट भाजपा की झोली में जा सके । उन्होंने रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर द्वारा दवाब बनाने का आरोप लगाया है । इस दौरान समर्थकों में खासी नाराज़गी देखी गयी । वहीं थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत का कहना है बीडीसी चुनाव में शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने का एक प्रार्थना पत्र थाने में दी गई थी। जिस कारण पुलिस सिर्फ जानकारी जुटाना गई थी न कि दबिश देने।