
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किच्छा और झनकट क्षेत्र के दो पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने वाले पांच शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी नानकमत्ता में भर्ती कराया गया है।





पुलिस के मुताबिक, 25 अप्रैल को झनकट स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप से 27 हजार और 26 अप्रैल को किच्छा के एमए फ्यूल पेट्रोल पंप से छह बदमाशों ने तमंचे के बल पर 29 हजार 800 रुपये लूटे थे। इन वारदातों के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बीती 28 अप्रैल की आधी रात को, खटीमा और किच्छा कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर झनकट क्षेत्र में छापा मारा। पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सूरज उर्फ माफिया नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पांच बदमाशों को मौके से दबोच लिया गया, जबकि दो की तलाश अभी जारी है।
गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने लूटी गई 34 हजार रुपये की नगदी, दो देशी तमंचे, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज उर्फ माफिया, साहिल, मोहित, राहुल और हरेंद्र उर्फ बिट्टू शामिल हैं, सभी हरियाणा के सोनीपत और रोहतक जिलों के निवासी हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गिरोह अन्य वारदातों में भी संलिप्त हो सकता है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और फरार दो आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।