डिजिटल अरेस्ट के जरिए देशभर में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नीरज भट्ट (19), पुत्र गोविंद प्रसाद भट्ट, को जयपुर, राजस्थान के मानसरोवर इलाके से पकड़ा गया है।
हाल ही में निरंजनपुर, देहरादून निवासी एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें खुद को मुंबई साइबर क्राइम पुलिस का अधिकारी बताया गया। कॉल करने वाले ने उनके मोबाइल फोन से अपराध होने का दावा किया और व्हाट्सएप पर संपर्क करने को कहा।
बाद में व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें सामने बैठा व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। इस कॉल के जरिए पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने का भय दिखाया गया। डर के माहौल में, ठगों ने उनसे दो करोड़ रुपये से भी अधिक की रकम ठग ली।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह डिजिटल तकनीकों का उपयोग कर लोगों को जाल में फंसा रहा था। मामले की छानबीन के बाद जयपुर से आरोपी नीरज भट्ट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।