पुताई के दौरान पांचवीं मंजिल से गिरा पेटर, हालत नाजुक

Share the news

रुद्रपुर, संवाददाता

मेट्रोपॉलिस सोसाइटी में पुलाई का काम रहा मजदूर पांचवी मंजिल से गिर गया। आरोप है कि मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था। आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर निवासी धीरज सरदार बुधवार को मेट्रोपॉलिस सोसाइटी के सी-11 ब्लॉक की पांचवी मंजिल पर झूला लगाकर पुताई का काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे जा गिरा। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और सोसाइटी निवासी मौके पर पहुंचे तो देखा कि पेंटर खून से लथपथ पड़ा है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। वर्तमान में उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद सोसाइटी प्रबंधन और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर हर माह भारी रकम ली जाती है, लेकिन पुताई जैसे जोखिमपूर्ण कार्यों में न तो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए और न ही मॉनिटरिंग की गई। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा इंतजाम होते तो यह हादसा टाला जा सकता था। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार ठेकेदार और सोसाइटी प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सोसाइटी अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने कहा कि हमने पुताई का काम ठेकेदार को दिया था और उसे पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं और नियमों के तहत ही कार्य कराया जाए। ठेकेदार को बुलाया जाएगा। जांच की जाएगी कि आखिर कहां चूक हुई। उसके बाद आगे जो भी होगा जांच के बाद किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल परिजनों के और से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *