रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आई है… विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ पीलीभीत के लोग आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
पीलीभीत निवासी दर्जनों लोग पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में शुक्रवार को रुद्रपुर के एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सितारगंज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सांकेतिक विरोध दर्ज कराया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
नगरिया खुर्द, पीलीभीत के समीर मल्लिक ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनकी पुत्री की सितारगंज में ससुराल पक्ष ने हत्या कर दी थी। इस मामले में 3 जून को सितारगंज थाने में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ गोविंद विश्वास, ओमप्रकाश मंडल, सोनाई गाईन, निताई राय, गौर राय, ब्रजेन मंडल समेत कई लोग मौजूद रहे।