Spread the love

रुद्रपुर। शनिवार की रात श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाबी सिंगर अमर संधु की धमाकेदार प्रस्तुति ने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित लोग भावुक होने के साथ-साथ झूमने पर भी मजबूर हो गए। इस कार्यक्रम का प्रिंट मीडिया पार्टनर अमृत विचार और डिजिटल पार्टनर खबर पड़ताल रहा।

शुभारंभ और शपथ ग्रहण समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश शास्त्री, महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिलाध्यक्ष राजीव चावला और अमृत विचार अखबार के जीएम अजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में विधायक शिव अरोरा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष मनोज आर्या, महामंत्री राजकुमार और कोषाध्यक्ष उस्मान ने अपनी टीम के साथ शपथ ली और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया, कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा गणेश वंदना और भांगड़ा नृत्य से हुई। इसके बाद करीब रात नौ बजे पंजाबी सिंगर अमर संधु की एंट्री ने लोगों में जोश भर दिया।

 

सिंगर ने सबसे पहले “बापू तेरे करके, पैरा विच खलो गया” गाना गाकर दर्शकों को भावुक कर दिया। पिता और बेटे के प्रेम को दर्शाने वाले इस गाने पर जमकर तालियां बजीं। इसके बाद “मैं धी लाड़ली बाबुल दी”, “बापू जान मारदा मैरो तौ”, “लव यू ट्रक भर के” और “दिल दुख या ना करो” जैसे लोकप्रिय गाने पेश किए।

जनसैलाब ने किया जमकर डांस

गानों पर लोग मंच के करीब आकर झूमने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और बाउंसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक पंजाबी गानों की धुनों पर लोग झूमते रहे और इस यादगार शाम का आनंद उठाया।

समाज को संगठित करने का संदेश

शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों की एकजुटता और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को रेखांकित किया। इस आयोजन को शहर में काफी सराहना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *