रुद्रपुर। डीडी चौक पर मंगलवार को एक सफेद स्कार्पियो कार को ट्रैफिक पुलिस ने संदिग्ध हालात में खड़ा पाया। कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी संख्या में साड़ियां बरामद हुईं। वाहन के पिछले शीशे पर एक पंचायत चुनाव के प्रत्याशी का पोस्टर भी लगा था। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद वाहन को कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया गया। सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसे चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश बताया। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कार में रखी साड़ियां प्रत्याशी के रिश्तेदार की फर्म की बताई गई हैं और कुछ बिल भी पेश किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरी जानकारी जीएसटी विभाग को सौंप दी है।
पंचायत चुनाव के प्रत्याशी के पोस्टर लगी स्कार्पियो में भरी मिली साड़ियां, सोशल मीडिया पर वीडियो viral
