क्षेत्र में हाथी ने सात वर्षीय बच्ची को कुचल दिया है, जिससे बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है।
देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के बालावाला के जंगल में खेलने गई सात साल की बच्ची को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बहरहाल परिवार को शव सुपुर्द कर दिया गया है.सात वर्षीय बच्ची को हाथी ने उतारा मौत के घाट:मिली जानकारी के अनुसार बालावाला के पास बांसवाड़ा जंगल के किनारे किराए पर रहने वाले लोचन ऋषि देव (निवासी बस्ती जिला सहरसा बिहार) मजदूरी का काम करता है. आज उसकी सात वर्षीय बेटी परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर में जंगल गई थी, तभी जंगल में हाथी ने बच्ची को कुचल कर मार डाला. हमला करने के बाद हाथी जंगल से बाहर निकल गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि एक बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि बच्ची की उम्र 7 साल है।