*दर्दनाक” सड़क पार कर रहे कांवड़िए को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत; पुलिस ने पीछा कर चालक को दबोचा; जानें पूरा मामला।*

Share the news

बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़िए की मोहंड में सड़क पार करते वक्त पिकअप की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग रही पिकअप को पुलिस ने पीछा कर चालक सहित पकड़ लिया।

मेरठ:- हादसा बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तीन बजे हुआ। पानीपत के थाना बापोली के गांव बेगमपुर ताहरपुर निवासी दलबीर सिंह (46) पुत्र दयाचंद अकेला ही बाइक पर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहा था। रात करीब तीन बजे मोहंड पुलिस चौकी के पास वह प्यास लगने पर रुका।

छुटमलपुर देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल पार करते वक्त देहरादून से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहंड चौकी पुलिस ने उसकी जेब से मिले मोबाइल और अन्य प्रपत्र से शिनाख्त करते हुए परिजनों को खबर की।

रविवार की सुबह परिजन थाने पहुंचे और आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उधर छुटमलपुर में यूनियन बैंक के सामने ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में मुफज्जिर पुत्र कय्युम निवासी गांव भटपुरा और ई रिक्शा चालक जरीफ निवासी गंदेवडा घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने फतेहपुर सीएचसी भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *