लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। हादसे में मां-बेटी और भाई-बहन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब बस किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली मार्ग के पास पहुंची। तभी अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त बस में करीब 80 यात्री सवार थे।
जैसे ही आग लगी, बस में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जबकि कई यात्री खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। लेकिन ऊपरी हिस्से में सो रहे पांच यात्री बाहर नहीं निकल सके और ज़िंदा जल गए।
मृतकों में लख्खी देवी (55), उनकी बेटी सोनी (26), देवराज (3), साक्षी (2) और एक अज्ञात पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।