
देहरादून के विकासनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक चीता पुलिस के जवानों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने पुलिस पर ‘मंथली’ यानी महीने की वसूली करने का आरोप भी लगा दिया।





यह घटना रविवार दोपहर की है जब विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रास्ते में खनन से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। विधायक ने तत्काल थाना पुलिस और कोतवाल को फोन किया, लेकिन कोतवाल से उनकी बात नहीं हो सकी क्योंकि फोन किसी अन्य व्यक्ति के पास था।
करीब 35 मिनट की देरी से जब चीता पुलिस मौके पर पहुंची, तो विधायक गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि आखिर पुलिस देरी से क्यों आई? और आरोप लगाया कि सभी पुलिसकर्मी “मंथली” लेते हैं क्या?
विधायक ने पुलिसकर्मियों से सख्त लहजे में कहा कि अगर पुलिस समय पर आती तो ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए जुटे 20 लोग भाग नहीं पाते। उन्होंने पूरे थाने को लाइन हाजिर कराने की भी चेतावनी दी। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए बाजार चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता, चीता हेड कॉन्स्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल नवबहार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान का वीडियो से अंश: “सब मंथली लेते हो क्या? पुलिस देर से क्यों आई? पूरा थाना लाइन हाजिर कराऊंगा।”
विधायक चौहान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है। इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।