रूद्रपुर में जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने युवाओं के लिए पर्वतारोहण का सुनहरा अवसर घोषित किया है। चयनित प्रतिभागियों को कुमाऊं की ऊंची चोटियों को फतह करने का मौका मिलेगा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि स्वरोजगार सृजन और रोमांचक खेलों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2025 में बागेश्वर स्थित 6099 मीटर ऊंची एमटी थरकोट चोटी पर पर्वतारोहण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए कुमाऊं क्षेत्र के 10 प्रतिभागियों का चयन उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून की समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 अगस्त 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन, आवश्यक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ जमा करना होगा। प्रतिभागियों के पास किसी राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान से बेसिक और एडवांस ए श्रेणी का प्रशिक्षण होना अनिवार्य है। पिछले वर्ष अभियान में शामिल हुए अभ्यर्थियों को इस बार सूची में नहीं रखा जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन प्रारूप के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय, रूद्रपुर से संपर्क किया जा सकता है।