जनपद नैनीताल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन रोमियो” चलाया गया।
27 फरवरी 2025 को एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर, मुखानी व आरटीओ रोड पर छापेमारी की।
65 आरोपी गिरफ्तार, 19,500 रुपये का जुर्माना
छापेमारी के दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने, हुड़दंग मचाने और महिलाओं से अभद्रता करने वाले 65 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया। इनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत ₹19,500 का जुर्माना लगाया गया।
सभी आरोपियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी नैनीताल की विशेष अपील
SSP प्रहलाद मीणा ने जनता से अपील की—
“हमारी प्राथमिकता समाज में शांति, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है। अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिक किसी भी अव्यवस्था या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”
युवाओं से भी अपील है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी अव्यवस्था का हिस्सा न बनें।