रुद्रपुर से बड़ी खबर: चार दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले वादी को ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद के ही घर में चोरी की साजिश रची थी। वजह थी – ऑनलाइन गेम की लत और उस लत में डूबकर चढ़ा 90 हजार रुपये का कर्ज।
शाहजहांपुर के ग्राम गदियाना निवासी अभिषेक कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि वह इंदिरा कॉलोनी गली नंबर चार में किराए पर रहता है। 1 अप्रैल को वह अपनी मां के साथ अस्पताल गया था। लौटने पर उसने दावा किया कि घर का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए थे।
पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में अभिषेक खुद चोरी वाले दिन अपनी मां को छोड़कर अकेले घर आता और फिर निकलता दिखा। जांच में यह भी सामने आया कि ताला टूटा नहीं था बल्कि चाबी से खोला गया था।
सख्ती से पूछताछ में अभिषेक ने कबूल किया कि वह ऑनलाइन गेमिंग का आदी है और उस पर 90 हजार रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने घर में ही चोरी की योजना बनाई और मां-बहन के जेवर बाइक के टूल बॉक्स में छिपा दिए। 22 मार्च को उसने कुछ जेवर बजरंग ज्वैलर्स के पास 30 हजार रुपये में गिरवी भी रखे।
पुलिस ने बरामदगी करते हुए अभिषेक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब ज्वैलर्स की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि उसने पहचान के बावजूद किसी और नाम की पर्ची दी थी।
अभिषेक माता-पिता का इकलौता बेटा है, दो बहनों की शादी हो चुकी है और वह फिलहाल बेरोजगार है। चोरी के बाद उसने पड़ोसी के बेटे पर भी शक जताया था। पुलिस ने इस शातिराना प्लान का खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
इस पूरे मामले पर SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जांच में मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।