रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिला बार एसोसिएशन के आगामी कार्यकाल 2025-26 के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिवक्ता नवीन चंद्र, जिन्हें चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी नामित किया गया है, उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की है।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक नामांकन पत्र क्रय किया जाएगा। 2 से 4 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक नामांकन पत्र जमा किया जाएगा। 5 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 6 अगस्त को नाम वापसी की अंतिम तिथि व प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 अगस्त को प्रत्याशियों का सभा में संबोधन किया जाएगा। 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा। 19 अगस्त को जिला बार सभागार में मतगणना व परिणामों की घोषणा की जाएगी।
इस बार चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी), कोषाध्यक्ष समेत कुल 8 पदों पर मतदान कराया जाएगा। पदों के लिए नामांकन शुल्क व न्यूनतम अधिवक्ता अनुभव भी निर्धारित किया गया है।वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 20 और 3 वर्षों के अनुभव के अनिवार्य है।