रुद्रपुर, संवाददाता।
तीनपानी डाम क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में नेपाल निवासी श्याम बहादुर कठरिया की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मृतक के बेटे सौरब कठरिया की तहरीर पर की गई है।
घटना 21 जुलाई की रात करीब 10:40 बजे की है, जब श्याम बहादुर दिल्ली से काम कर नेपाल लौट रहे थे। तीनपानी डाम के पास सड़क पार करते समय उन्हें एक तेज रफ्तार मारुति सियाज कार (UK06AS-0006) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह कार की बोनट पर गिर गए और वाहन चालक उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद शव सड़क पर गिर गया और चालक मौके से फरार हो गया।
बेटे सौरब कठरिया ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोप लगाया है कि चालक ने पूरी तरह लापरवाही से वाहन चलाया और हादसे के बाद भी रुककर कोई मदद नहीं की, जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सौरब की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक नेपाल के कैलाली जिले के जोशीपुर थाना क्षेत्र के स्थायी निवासी थे।