इलाज में लापरवाही, ICU की जगह वार्ड में भर्ती—45 वर्षीय महिला की गई जान

Share the news

रूद्रपुर। एक निजी अस्पताल में लापरवाही के चलते महिला की मौत का मामला सामने आया है। मूल रूप से दिनेशपुर, उधम सिंह नगर निवासी और फिलहाल रामपुर में रह रहे राजेश शिकारी ने ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक और स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तहरीर के अनुसार, राजेश अपनी 45 वर्षीय माता विशुका को 22 अगस्त की सुबह अचानक चक्कर आने पर उपचार हेतु द न्यूरो सर्जन सेंटर, नैनीताल रोड, रूद्रपुर लेकर गया। जहां चिकित्सक डा. रणवीर सिंह सॉलकी ने मस्तिष्क में सूजन की बात कहते हुए एम.आर.आई. कराने और भर्ती करने की बात कही। परिजनों का आरोप है कि गंभीर स्थिति होने के बावजूद उन्हें आईसीयू में भर्ती न कर प्राइवेट वार्ड में रखकर समुचित इलाज नहीं दिया गया।

परिजनों ने बताया कि इलाज में लापरवाही के चलते महिला की 23 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे मौत हो गई। जब परिजनों ने मृत्यु के कारणों की जानकारी मांगी तो डॉक्टर और स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की तथा धमकी दी कि यदि अस्पताल का बिल जमा नहीं किया तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।

मृतका के बेटे ने पुलिस से चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि वे अपनी मां विशुका शिकारी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *