गुरुद्वारा साहिब आई एक महिला सरोवर में डूब गई। सूचना मिलते ही प्रबंधक ने सेवादारों की सहायता से महिला को सरोवर से बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामपुर के बिलासपुर निवासी जसविंदर कौर (36) पत्नी सतनाम सिंह दो दिन पहले अपने मायके सितारगंज के वार्ड नंबर 9 निवासी अपने पिता करनैल सिंह के घर आई थी। रविवार को वह गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेकने आई थी। दोपहर के समय अचानक वह सरोवर में डूब गई। इस दौरान सेवादारों की सूचना पर प्रबंधक रणजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर महिला को सरोवर से निकालकर निजी वाहन से सीएचसी नानकमत्ता भिजवाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।