धार्मिक डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता साहिब के मुख्य सेवादार की जिम्मेदारी दिल्ली के बाबा रवि इंदर सिंह को सौंपी गई है। धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख संत जत्थेदार बाबा बचन सिंह ने संतों और संगत की उपस्थिति में बाबा रवि इंदर सिंह को सिरोपा भेंट किया।
रविवार को धार्मिक डेरा कार सेवा में यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की भारी संख्या में संगत पहुंची। धार्मिक डेरा बाबा हरबंस सिंह बाबा फौजा सिंह के प्रमुख संत जत्थेदार बाबा बचन सिंह ने गुरुद्वारा रीठा साहिब के जत्थेदार बाबा श्याम सिंह, गुरुद्वारा नानक पुरी टांडा के बाबा गुरजंट सिंह, पूरनपुर के बाबा सुखदेव सिंह, बाबा लक्ष्मण सिंह व संगत की उपस्थिति में बाबा रवि इंदर सिंह को सरोपा भेंट कर नानकमत्ता डेरे के प्रमुख की सेवादारी सौंपी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजीत पाल सिंह ने बताया कि बाबा हरबंस सिंह ने 1974 में डेरे की स्थापना संगत के सहयोग से की थी। अब कुछ धर्म विरोधी लोग अपने स्वार्थ के कारण डेरा कार सेवा बंद करना चाहते हैं। अजीत पाल ने संगत से डेरा बंद करने के बारे में राय मांगी। संगत ने डेरा बंद करने का विरोध किया। संगत ने कहा कि डेरे का विरोध करने वालों का संगत मुंहतोड़ जवाब देगी।
गौरतलब है कि 28 मार्च 2024 को डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो हत्यारों ने डेरा परिसर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से डेरे की व्यवस्था डेरे के सेवादार संभाल रहे थे। वहां हरजिंदर सिंह बिलासपुर, मलकीत सिंह पप्पू, बलदेव सिंह नामधारी, गुरु कावल सिंह, बलविंदर सिंह मान, केवल सिंह प्रधान, गुरदीप सिंह दीपा, कुलदीप सिंह भुल्लर, डॉ पवेन्दर सिंह धालीवाल आदि मौजूद थे।