नैनीताल पुलिस विभाग से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने एसआई पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि शादी का झांसा देकर एसआई ने लंबे समय तक उनका शोषण किया और अब शादी से मुकर गया है।
पीड़ित महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि साल 2022 में, जब वह नैनीताल के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर थीं, तब आरोपी एसआई नरेश पंत ने उनसे नजदीकियां बढ़ाईं। आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इस रिश्ते की वजह से उनकी शादी टूट गई और उन्हें तलाक लेना पड़ा। अब जब शादी की बात आई, तो एसआई ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
कोतवाल उमेश मलिक ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा: “महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी एसआई नरेश पंत के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। सवाल यह है कि क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा और ऐसे मामलों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
यह रिपोर्ट दर्शाती है कि कानून के रखवालों को भी कानून के दायरे में रहकर जिम्मेदारी निभानी होगी।