श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रुद्रपुर में निकाला महान नगर कीर्तन. जिसमें मुख्य रूप से बड़ी गिनती में संगत, कीर्तन जत्थे , बैंड, गतका पार्टियों ने भाग लिया और जगह-जगह पर राजनीतिक पार्टियों, गणमान्य लोगों व विभिन्न संस्थाओं, व्यवसाईयों, सोसाइटियों के द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और जगह-जगह पर संगत द्वारा पांच प्यारों पर ,व पालकी साहिब तथा नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह प्रसाद व लंगर वितरण के स्टाल लगे थे और रुद्रपुर में आज नगर कीर्तन के कारण भारी भीड़ थी तथा नगर कीर्तन की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहब गोल मार्केट रुद्रपुर में रात्रि दीवान आदि का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें भारी गिनती में संगत आती है और गुरु जस सुन कर अपना जीवन सफल करती है !
*Rudrapur” में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन, पढ़िए पूरी ख़बर👉…*
