*घर में रहस्यमयी धमाका: मकान उड़ा, पांच लोग घायल।*

Share the news

हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आर्यनगर के गाजीवाली इलाके में अल सुबह एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ है।

यह धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं, और अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को तुरंत सील कर दिया गया है और विशेषज्ञ टीमें सबूत जुटाने में जुटी हुई हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी देते हुए बताया कि ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि मकान में रखा गैस सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित मिला है, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका से फिलहाल इनकार किया जा रहा है।

पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही धमाके के पीछे की वजह सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *