निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया।
करन माहरा ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग नहीं करेगी तो कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने हरिद्वार और मंगलौर के चुनावों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, “मंगलौर में जो हुआ, उसे मीडिया ने उजागर किया। मीडिया के दबाव में कांग्रेस वहां जीत पाई। अगर बीजेपी ऐसा नहीं करेगी, तो हम निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। “बीजेपी लैंड जिहाद, मजार जिहाद और ‘बटोगे तो कटोगे’ जैसे नारों के जरिए जनता को भ्रमित कर रही है। लेकिन जनता अब इनके झूठे एजेंडे को समझ चुकी है।”
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस स्थानीय मुद्दों जैसे सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर महिला अपराधों में वृद्धि को लेकर भी सवाल उठाए।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कार्की ने कांग्रेस का दामन थामा। करन माहरा ने इसे कांग्रेस की विचारधारा की जीत बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष को छोड़कर विपक्ष में आना एक साहसिक कदम है।
“निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में घमासान तेज है। देखना होगा कि कांग्रेस का दावा कितना मजबूत साबित होता है। आगे की खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।”