दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कलयुगी मां ने अपनी ही दो मासूम जुड़वा बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्चियां ज्यादा रोती थीं, जिससे मां परेशान हो गई।
हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में एक 20 वर्षीय मां ने ममता को शर्मसार कर दिया। मासूम जुड़वा बच्चियां रोती थीं, जिससे परेशान होकर मां ने पहले रजाई से उनका मुंह दबाया, फिर चुन्नी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
घटना 6 मार्च की है, जब बच्चियों के पिता महेश सकलानी रोज़ की तरह अपनी कंपनी में काम करने गए थे। तभी उन्हें फोन आया कि उनकी बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई है। जब वे घर पहुंचे, तो पत्नी बच्चियों को लेकर अस्पताल जा चुकी थी। लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस अधिकारी)
“हमें 6 मार्च को शिकायत मिली थी कि दो जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की और जब मां से गहराई से पूछताछ की गई, तो उसने सच कबूल लिया।”
पहले तो मां ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो उसने कबूल किया कि बच्चियों के रोने से परेशान होकर उसने उनकी हत्या कर दी।
सोचिए, वो मासूम जो अपनी मां की गोद में सुकून ढूंढ रही थीं, उन्हें वहीं मौत मिल गई। एक मां, जो अपने बच्चों की सुरक्षा की ढाल बनती है, वही हत्यारी बन गई। यह घटना समाज के लिए एक झकझोर देने वाली चेतावनी है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह घटना हमारे समाज के लिए एक चेतावनी है कि मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक तनाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अगर किसी मां को तनाव महसूस हो, तो परिवार और समाज को उसका सहारा बनना चाहिए, न कि उसे अकेला छोड़ देना चाहिए।