सितारगंज में बैगुल के बाढ़ से 100 से अधिक घर डूबे।

Share the news

सितारगंज।

पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से बैगुल नदी उफान पर है। अरविन्दनगर, झाड़ी गांव में 100 से अधिक घर डूबे है। बैगुल का पानी पुल के ऊपर भी बह रहा है।

बुधवार की रात्रि से पर्वतीय तथा तराई क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश से सितारगंज क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली बैगुल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बाढ़ का पानी के गांवों में घुस गया है।ग्राम अरविंदनगर 7, 8, 9 नंबर शक्तिफार्म, झाड़ी गांव, बमनपुरी, सितारगंज नगर क्षेत्र आदि में बाढ़ का पानी बह रहा है । सितारगंज-शक्तिफार्म को जोड़ने वाले बैगुल पुल पर बहने वाली बैगुल नदी में बाढ़ का पानी अधिक आने के कारण पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होकर बह रहा है। सितारगंज-शक्तिफार्म मार्ग को बंद बंद हो गया। लोग किसी प्रकार घरों से सुरक्षित स्थानों को निकल रहे हैं। एसडीआरएफ भी मौके पर पहुँच गयी है। शक्तिफार्म में कुछ स्थानों पर कटाव के कटाव के कारण गांवों को खतरा हो गया है।

कैलाश नदी में बाढ़ का पानी आने से ग्राम उकरौली, साधूनगर, कल्याणपुर, थारूतिशोर, तुर्कातिसौर, नकुलिया, चीकाघाट, करघटिया, पिंडारी, सैजना, गौरीखेड़ा, बिज्टी, पटिया, कौंधा अशरफ आदि भू कटाव तेज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *