युवक से तमंचे के बल पर लूटा मोबाइल, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Share the news

रुद्रपुर। गंगापुर रोड पर बीती 7 मई की रात हुई युवक से तमंचे के बल पर मोबाइल फोन लूट मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कोर्ट को दिए गए शिकायती पत्र में जुगल बल्लभ गोस्वामी पुत्र ललित बल्लभ गोस्वामी निवासी आर0आर0 क्वार्टर के पीछे सुभाष कालोनी हाल निवासी फुलसुंगा बाटा कालोनी ने बताया कि 7 मई की रात घर लौट रहा था, तभी मोदी मैदान के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया। पीछे बैठे युवक ने तमंचा दिखाकर उसका स्मार्टफोन लूट लिया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन रात अधिक होने के कारण वह थाने नहीं जा सका। आरोप है कि अगले दिन थाना ट्रांजिट कैंप में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस ने जांच का हवाला देकर मामला टाल दिया। एसएसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। वहीं सोमवार को कोर्ट के आदेश पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *