रुद्रपुर, संवाददाता। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का मोबाइल हैक कर किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप समूहों में अश्लील सामग्री प्रसारित कर दी। यही नहीं, उनके खाते से करीब एक लाख रुपये भी निकाल लिए गए। घटना से आहत प्रधानाचार्य ने इसे न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात बताया है, बल्कि मानसिक तनाव का कारण भी बताया।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर को दिए शिकायती पत्र में प्रधानाचार्य ने बताया कि 17 जून 2025 की शाम करीब 4:30 बजे उनका मोबाइल नंबर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया। इसके तुरंत बाद उनके व्हाट्सएप अकाउंट से विद्यालय समूह, पीसीएस परीक्षा समूह और आवासीय सोसायटी जैसे विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स में आपत्तिजनक व अश्लील सामग्री भेज दी गई।
प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि इस साइबर हमले के बाद उनके बैंक खाते से 18 जून की शाम 5:16 बजे से 5:22 बजे के बीच तीन बार में कुल एक लाख रुपये की अवैध निकासी भी की गई। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा विभाग में 40 वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान में विद्यालय में पुनः नियुक्त प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित गंगवार ने घटना को अत्यंत निंदनीय बताया और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..