काशीपुर में एक व्यक्ति का रास्ते में मोबाइल गिरा और उसके 2 बैंक खातों से 5,33,498 रुपये निकल गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौ. विजयनगर, महुआखेड़ागंज निवासी छत्रपाल सिंह पुत्र श्यामलाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी l कहा कि 23 जून 2025 की शाम घर से काशीपुर जा रहे था l तभी कहीं रास्ते में उनका मोबाइल गिर गया। 24 जून को उन्होंने कोतवाली काशीपुर में मोबाईल गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायीl कहा कि उनके मोबाईल में बैंक पासबुक की फोटो थी और अन्य दस्तावेज भी थे। उनका मोबाइल नंबर बैंक खातों से जुड़ा था lउन्होंने दोबारा सिम कार्ड निकलवाया।
छत्रपाल ने बताया कि जब उन्होंने नया सिम डाला जो उनके फोन में मैसेज आया तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाइल नम्बर से यूपीआई आईडी बनाकर उनके खातों से रुपये निकाले जा रहा है। जिसके बाद उसने अपने बैंक खाते बंद कराये लेकिन तब तक उनके 2 बैंक खातों से कुल 5,33,498 रुपये निकाल लिये गये। उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवई की मांग की है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66डी व बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट को सौंपी है।