गैरसैंण विधानसभा सत्र के दूसरे दिन रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने फाजलपुर महरौला क्षेत्र की बड़ी समस्या को नियम 53 के तहत सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के 2017 के आदेश के बाद से यहां रह रहे हजारों परिवार लगातार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
अरोरा ने बताया कि फाजलपुर महरौला में लोग कई सालों से अपने भूखण्ड खरीदकर, रजिस्ट्री करवाकर, नक्शा पास करवाकर और बिजली कनेक्शन लेकर मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब न तो नए मकानों के नक्शे पास हो रहे हैं, न घर खरीदे-बेचे जा सकते हैं, न बिजली कनेक्शन मिल रहा है और न ही बैंक से लोन मिल पा रहा है। इससे यहां रह रहे परिवारों के सामने रोजमर्रा की परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
विधायक ने सरकार से मांग की कि प्रशासन और विभाग इस आदेश को ध्यान से पढ़ें और यह साफ करें कि यह पूरा क्षेत्र आदेश की जद में आता है या सिर्फ कुछ जमीनें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं अवैध कब्जा है तो कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जिन लोगों ने नियमों के अनुसार जमीन खरीदकर घर बनाए हैं, उन्हें किसी भी तरह की सजा नहीं मिलनी चाहिए।
अरोरा ने जोर देकर कहा कि सरकार को इस मामले में हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर नियम बनाकर परिवारों को राहत देनी चाहिए।