ओडिशा के कंधमाल जिले से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के तुमुदीबांध ब्लॉक स्थित दो अलग-अलग सरकारी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की दो नाबालिग छात्राएं गर्भवती पाई गई हैं। यह मामला उस समय सामने आया जब छात्राएं गर्मी की छुट्टियों के बाद हॉस्टल लौटीं और स्वास्थ्य जांच के दौरान उनमें गर्भावस्था के लक्षण मिले।
स्कूल प्रशासन ने जब इस असामान्यता की पुष्टि की, तो दोनों छात्राओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल जांच में उनकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन को दी।
प्रशासन की ओर से कोटगढ़ और बेलघर थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटगढ़ ब्लॉक के बीईओ गणेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की छुट्टियों के बाद स्वास्थ्य जांच की जाती है, जिसमें यह मामला उजागर हुआ।
कंधमाल में पहले भी नाबालिग बच्चियों के गर्भवती होने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर चिंता और नाराजगी दोनों बढ़ी है। अब जिला प्रशासन ने छात्राओं में यौन शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।
फिलहाल, दोनों छात्राएं चिकित्सकीय देखरेख में हैं और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।