रुद्रपुर। कांग्रेस पार्षदों ने शुक्रवार को बैठक कर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के पदों के लिए सर्वसम्मति से चयन किया। वार्ड नंबर 30 से पार्षद गौरव खुराना को नेता प्रतिपक्ष और वार्ड नंबर 20 से पार्षद परवेज कुरैशी को उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया।
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के आवास विकास स्थित आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस के 14 में से 11 पार्षद शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने निर्णय की घोषणा की।
बैठक में पार्षद शुभम दास, अंजली, जितेश शर्मा, गौर गिरी, मधु शर्मा, इंद्रजीत सिंह, सौरभराज बेहड़, अशरफ, सुशील मंडल सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।