भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बता दें कि जिसमें 40 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
मरने वालों का आकंड़ा बढ़ सकता है. पाकिस्तान पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक शिया मुस्लिम यात्रियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया था.
इस हमले को पिछले कई सालों में हुए हमलों में सबसे गंभीर माना जा रहा है. एपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक यात्रीगण पाराचिनार से पेशावर जा रहे थे. जहां पर हमला किया गया, वह एरिया कुर्रम जिले में पड़ता है।
इन इलाकों में पिछले कई सालों से अलग-अलग जनजातियों और गुटों के बीच आपसी झगड़ा चल रहा है. पहले भी इस तरह के हमले हुए हैं, और उनमें कई लोगों की जानें गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों में रहने वाले लोगों का अफगानिस्तान की सीमा से आना जाना होता है, लिहाजा, जब भी यहां पर तनाव बढ़ता है, सीमा को बंद कर दिया जाता है और इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.