उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हैं। कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई।
बुधवार भोर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, हादसे में घायल एक डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मृतकों में लैब टेक्नीशियन और एक कर्मचारी भी शामिल है, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
बताते हैं कि सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सभी कार से लौट रहे थे. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार सवार 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें डॉ अनुज कुमार, डॉ.नरेंद्र देव के साथ ही लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार मौर्य व कर्मचारी अनिरुद्ध वर्मा शामिल हैं. घायल डॉक्टर जयवीर सिंह को सैफई भेजा गया है. एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।