उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक बार फिर सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। इस बार भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास एक रोडवेज बस गहरी खाई में जा गिरी।
घटना उस वक्त हुई जब अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही बस के ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। हादसे में बस में सवार 27 यात्रियों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रशासन की कार्यवाही:
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मदद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पहले भी हुए हादसे:
इससे पहले, पिछले महीने अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके में एक बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे इन हादसों ने राज्य की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समस्या पर सवाल:
क्या खराब सड़कें और लापरवाही भरी ड्राइविंग इन हादसों की वजह है, या फिर प्रशासन की नीतियों में कमी? सवाल यह है कि इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कब ठोस कदम उठाएगी।
“इन हादसों से सबक लेने और ठोस कदम उठाने का समय अब आ चुका है, वरना हर सफर एक खतरनाक मोड़ पर खत्म हो सकता है।”