नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

Share the news

नैनीताल/गेठिया: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के गेठिया क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जन्मदिन पार्टी से लौट रहे चार युवकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 16 वर्षीय गर्व बगड़वाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ब्रेक फेल होने की आशंका, कार के परखच्चे उड़े

जानकारी के अनुसार, कुरियागांव गेठिया निवासी लोकेश पतलिया टैक्सी कार चला रहे थे। कार में उनके साथ पंकज पतलिया, मानस और गर्व बगड़वाल भी सवार थे। जैसे ही वे गेठिया पड़ाव के पास पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर खड़े कैंटर से टकरा गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची टीम

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल गर्व को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मानस की हालत नाजुक होने के कारण उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है, जबकि लोकेश और पंकज का इलाज हल्द्वानी में जारी है।

घर लौटते समय हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच

एसओ रमेश बोरा ने बताया कि चारों युवक गेठिया क्षेत्र के ही निवासी हैं और एक जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब कार को सड़क किनारे पार्क करने की कोशिश की जा रही थी, तभी गाड़ी की रफ्तार अचानक बढ़ गई और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *