ऊधम सिंह नगर जिले मे नशे के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, बता दें कि नानकमत्ता में दिनांक 17 सितंबर को समय करीब 20.00 बजे घटनास्थल ग्राम आनन्दनगर हाईवे से करीब 50 मीटर आगे से एक व्यक्ति को 04 कट्टों के अन्दर काले रबड की ट्यूबों में करीब 250 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 वाहन संख्या UK07BH-6288 स्विफ्ट डिजायर के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बन्ध मे थाना नानकमत्ता में मुकदमा FIR NO 173/2024 धारा 60 (1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
*ऊधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 250 लीटर अवैध शराब की बरामद; रबर ट्यूब में भरकर ले जाई जा रही जा रही थी अवैध शराब।*
