नैनीताल । 14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए अपहरण कांड व बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। शासन स्तर से मामलों की मजिस्ट्रियल जांच के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को जांच अधिकारी नामित किया गया है। कमिश्नर ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटनाओं से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य / बयान दर्ज कराने हों, तो वह एक सप्ताह में नैनीताल स्थित कमिश्नरी या हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनके समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान दर्ज करा सकते हैं।